Today Horoscope 01 November आज इन राशि वालों को मिल सकता है कोई शुभ समाचार,पढ़ें अपना दैनिक राशिफल..

Spread the love

राशिफल-

मेष-व्‍यवसायिक दृष्‍टिकोण से कुछ नुकसान हो सकता है। कोर्ट-कचहरी में हार हो सकती है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य आपका भी अच्‍छा नहीं दिख रहा है। प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। कुल मिलाकर एक मध्‍यम समय का निर्माण हो रहा है। शनिदेव की अराधना करें

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम, संतान की स्थिति बेहतर है। व्‍यवसायिक नुकसान हो सकता है। यात्रा में कष्‍ट संभव है। मानहानि का डर है।

मिथुन-किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्‍मय है। व्‍यवसायिक दृष्‍ट‍िकोण से लगभग मध्‍यम समय है। शनिदेव की अराधना करें।

कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वयं का भी स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। एक मध्‍यम समय का निर्माण हो रहा है। बहुत ही बचकर पार करें। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें। उनका जलाभिषेक करें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। पैरों में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। संतान और प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है। एक मध्‍यम समय का निर्माण हो रहा है।

कन्‍या-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में रहेंगे। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य गड़बड़ रहेगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब कुछ मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

तुला-घरेलू सुख बाधित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

और पढ़े  Today Horoscope 25 JULY 2025 आज चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत,जानें बाकी राशि वालों का क्या है हाल..

वृश्‍चिक-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। नाक, कान, गला की परेशानी भी हो सकती है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। एक मध्‍यम समय का निर्माण हो रहा है।

धनु-स्थिति अच्‍छी नहीं है। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। धनहानि का भी संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार तीनों मध्‍यम दिख रहा है। बहुत बचकर पार करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी से बचें।

मकर-स्‍वास्‍थ्‍य में उतार चढ़ाव बना रहेगा। सकारात्‍मक और नकारात्‍मक के बीच फंसे रहेंगे। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक है। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, कर्ज की स्थिति, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा गड़बड़ रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति सुधर चुकी है। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है।

मीन-आय में अचानक कुछ बढ़ोत्‍तरी हो सकती है लेकिन आय के मार्ग पर ध्‍यान रखिएगा। मन उत्‍साहित नहीं रहेगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। मानसिक स्थिति नकारात्‍मक बनी रहेगी।


Spread the love
  • Related Posts

    Today Horoscope 25 JULY 2025 आज चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत,जानें बाकी राशि वालों का क्या है हाल..

    Spread the love

    Spread the love  मेष राशि- आज का दिन आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आप काम को लेकर काफी खुश रहेंगे, लेकिन वैवाहिक जीवन में समस्याएं आपका…


    Spread the love

    Today Horoscope 24 JULY 2025 आज मिलेगा इन राशि वालों को भाग्य का साथ, जानें आज का दैनिक राशिफल |

    Spread the love

    Spread the love  मेष राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने डेली रूटीन में कोई बदलाव न करें, क्योंकि परिवार में संपत्ति…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *