काशीपुर – महल सिंह हत्याकांड: पुलिस ने किया क्रेशर स्वामी महल सिंह हत्याकांड का खुलासा, षड्यंत्र रचने वालें आरोपियों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखंड के काशीपुर में स्टोन क्रेशर स्वामी महल सिंह हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। स्टोन क्रशर में हिस्सेदारी को लेकर चल रहे विवाद के चलते कनाडा में रह रहे हैं एनआरआई ट्रांसपोर्टर ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी। मामले में लोकल स्तर पर षड्यंत्र रचने वाले शूटरों को पनाह देकर रेकी करवाने वाले स्टोन क्रशर के मुंशी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 30 बोर का एक पिस्टल, 2 खोखे और आठ कारतूस बरामद हुए हैं।

स्टोन क्रशर स्वामी महल सिंह की 13 अक्टूबर को घर में अखबार पढ़ते समय हत्या कर दी गई थी। भतीजे कर्मपाल सिंह ने कनाडा में रह रहे एनआरआई हरजीत सिंह उर्फ काले पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया था जिसके बाद मंगलवार को डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसपी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह, एसपी क्राइम अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से घटना का कोतवाली में खुलासा किया। डीआईजी ने बताया कि महल सिंह का हरजीत सिंह से स्टोन क्रेशर में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। हरजीत को लगता था कि उसे स्टोन क्रशर में पर्याप्त हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। इसी दुश्मनी को लेकर उसने किराए के शूटरों के जरिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया। घटना की साजिश स्थानीय स्तर पर गुलजारपुर गांव निवासी प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत सिंह ने रची।
इस समय कनाडा में रह रहे हरजीत का काशीपुर का सारा काम प्रभजोत ही देखता है। प्रभजोत हरजीत के साथ मिलकर स्टोन क्रशर लगाना चाहता है। स्टोन क्रशर का मालिक बनने के लालच ने उसे हत्यारोपी बना दिया। बताया कि हरजीत के भेजे हुए किराए के शूटरों को प्रभजोत ने ही गाड़ी उपलब्ध कराई थी।

और पढ़े  पौडी- कांवड़ मेले में आये श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत

रेकी करने में मदद की और हत्या की पूरी साजिश रची। जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। यह एक इंटरनेशनल षड्यंत्र है, जिसका हमारी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी की ओर से 50 हजार का इनाम दिया जाएगा। जब पुलिस ने आरोपी प्रभजोत को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर दो फायर किए । बाद में किसी तरह पुलिस ने उसे बंजारी गेट के पास जंगल से गिरफ्तार किया।

एसएसपी ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी हरजीत सिंह कनाडा में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करता है । इस घटना में उसी तरह का गिरोह शामिल है जिस तरह के गिरोहों ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना को लेकर पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं। आरोपियों की कॉल डिटेल भी निकाल ली गई है। उन्होंने कहा कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्ति जब्त करने के साथ ही घर पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा । इस षड्यंत्र में शामिल गुलजारपुर निवासी रजविंदर कौर और सुखदेव सिंह उर्फ सेवी को भी गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।


Spread the love
  • Related Posts

    हल्दूचौड़:- दुम्काबंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत के जागरूक व सक्रिय समाजसेवी व खाटू श्याम जी के कट्टर भक्त शिक्षाविद पंकज गोस्वामी की माता खीमा देवी का हुआ निधन।

    Spread the love

    Spread the loveखाटू श्याम जी के कट्टर भक्त शिक्षाविद व सक्रिय समाजसेवी दुम्काबंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत निवासी पंकज गोस्वामी की 53 वर्षीय माता खीमा देवी का आज सुबह आकस्मिक निधन…


    Spread the love

    पौडी- कांवड़ मेले में आये श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत

    Spread the love

    Spread the love  श्रावण मास में शुरू हुई पवित्र कांवड़ यात्रा के अवसर पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक क्षेत्रान्तर्गत बाघखाला में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक और भावनात्मक स्वागत किया गया।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!