Today Horoscope 5 October आज होगा इन 3 राशि वालों का भाग्योदय और काम में मिलेगी अपार सफलता, जानें अपना राशिफल।।

Spread the love

राशिफल-

मेष-अपने और पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर, पैतृक संपत्ति पर, कोर्ट-कचहरी और व्‍यवसाय पर ध्‍यान दें। अच्‍छा नहीं चल रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। कुल मिलाकर मध्‍यम समय है। शनिदेव की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

वृषभ-यात्रा करने से बचें। धर्म-कर्म में भाग लें। अपने विश्‍वास को न खत्‍म करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान की स्थिति सही होती जा रही है। व्‍यापार भी रुक-रुक कर चलेगा लेकिन चलेगा।

मिथुन-संकट का समय है। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है।

कर्क-जीवनसाथी से थोड़ी उदासीनता बनी रहेगी। व्‍यवसायिक सफलता भी थोड़ी कम मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार की स्थिति सही चलती रहेगी।

सिंह-शत्रु उपद्रव संभव है लेकिन शत्रु शमन भी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा।

कन्‍या-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक हो चुका है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण रुकावट के साथ चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-घर में तू-तू, मैं-मैं, कलह और भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में परेशानी हो सकती है। नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका भी रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है।

वृश्चिक-व्‍यवसायिक सफलता मिलने का योग है लेकिन व्‍यवसाय में गलत लोगों का साथ न लें। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है।

और पढ़े  Today Horoscope 28 JULY 2025 आज मिलेगा इन राशि वालों को भाग्य का अच्छा साथ और हो सकता है धन लाभ, पढ़ें आज का अपना राशिफल।

धनु-धनहानि के संकेत हैं। धनार्जन पर विशेष ध्‍यान न दें। जैसा चल रहा है चलने दें। नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करें।

मकर-सकारात्‍मक और नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम गति से बढ़ेगा।

कुंभ-मन खिन्‍न होगा। शक्ति का कम एहसास होगा। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, प्रेम-संतान में दूरी, व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा।

मीन-आय के मार्ग पर ध्‍यान दें। गलत मार्ग से पैसे आएंगे तो आगे चलकर फंस सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है।


Spread the love
  • Related Posts

    Today Horoscope 28 JULY 2025 आज मिलेगा इन राशि वालों को भाग्य का अच्छा साथ और हो सकता है धन लाभ, पढ़ें आज का अपना राशिफल।

    Spread the love

    Spread the love     मेष राशि- आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आप अपने कामों को संयम से निपटाने की पूरी कोशिश करें। यदि…


    Spread the love

    Today Horoscope 27 JULY 2025 आज रहना होगा इन राशि वालों को सावधान, पढ़ें आज का अपना दैनिक राशिफल।

    Spread the love

    Spread the love    मेष राशि- आज के दिन आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *