ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन और टिम डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट झटके। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल को रन आउट किया। डेनियल सैम्स 20 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और आज जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 और भारत ने दूसरे टी20 को अपने नाम किया था। भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
डेविड ने खेली तूफानी पारी
18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाकर 161 रन बना लिए हैं। फिलहाल टिम डेविड 22 गेंदों में 41 रन और डेनियल सैम्स 14 गेंदों में 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 18वें ओवर में दो छक्के और एक चौका समेत 21 रन लुटाए। अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके।









