स्पा नहीं टॉर्चर सेंटर – 14 वर्षीय नाबालिग की कहानी दिल दहला देगी, हर रोज 10-15 लोग ‘नोचते’ थे – पीड़िता

Spread the love

सोहना रोड स्थित एक स्पा सेंटर में कार्यरत किशोरी को जबरन देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है। घर में पीड़िता के गुमसुम रहने पर परिजनों ने जब इसके बारे में पूछा तब किशोरी ने खुद के साथ हुई वारदात के बारे में जानकारी दी। शिकायत पर महिला थाना पूर्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपी स्पा सेंटर बंद कर फरार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसे नौकरी की सख्त जरूरत थी। इस पर एक महिला ने करीब तीन माह पहले सोहना रोड स्थित स्पा सेंटर में उसे रिसेप्शनिस्ट की नौकरी दिलाई थी।

आरोप है कि तीन-चार दिन तक ड्यूटी करने के बाद नाबालिग किशोरी को स्पा सेंटर संचालक ने युवकों के साथ स्पा के अंदर जाने को कह दिया। इससे किशोरी ने साफ इनकार कर दिया। इस पर स्पा सेंटर संचालक व वहां पर कार्यरत मैनेजर ने जबरन युवकों के साथ स्पा में बने कमरे में भेज दिया, जिसके बाद उसके साथ कई लोगों ने दुष्कर्म किया। इस दौरान स्पाई कैमरे से किशोरी का स्पा सेंटर संचालक ने वीडियो भी बना लिया। बाद में किशोरी ने जब ड्यूटी पर आने से इनकार किया तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको ड्यूटी पर आने के लिए बोलने लगे।

बाद में किशोरी गुमसुम रहने लगी तो उसके परिजनों ने इसकी वजह पूछी, जिस पर पीड़िता ने घर वालों को घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने अब महिला थाना ईस्ट को मामले की शिकायत दी है। आरोपी स्पा सेंटर बंद कर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इस मामले में पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने खुद संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

और पढ़े  देवघर सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क हादसे में कांवरियों की मौत पर जताया दुख, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Spread the love
  • Related Posts

    देवघर सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क हादसे में कांवरियों की मौत पर जताया दुख, हर संभव मदद का दिया भरोसा

    Spread the love

    Spread the love     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के देवघर में हुए सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।…


    Spread the love

    25 साल के CA ने सुसाइड नोट में लिखा- मौत जिंदगी का खूबसूरत हिस्सा…

    Spread the love

    Spread the love धीरज कंसल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट। सिर्फ 25 साल की उम्र में ही अकेलेपन की जिंदगी ऐसी भारी पड़ी कि उसे मौत ही खूबसूरत लगने लगी। पॉश…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *