स्वर्गद्वार वार्ड के पार्षद महेंद्र शुक्ला द्वारा वार्ड की समस्या को संबंधित अधिकारी को अवगत कराते हुए ।

Spread the love

संबंधित अधिकारी ने दिया आश्वासन जल्द होगा समस्या का समाधान ।
पार्षद द्वारा अधिकारियों को मौके पर कराया गया मुआयना।

आज कमीशनर साहब सर श्री नवदीप रिनवा जी,नगर आयुक्त सर श्री विशाल सिंह जी,बिजली विभाग एक्सचेंन,pwd एक्सचेंन,नगरनिगम जलकल विभाग एक्सचेंन, जलनिगम एक्सचेंन,नगर निगम निर्माण विभाग चीफ इंजीनियर,सहायक नगर आयुक्त अयोध्या जोन, मुख्य सफाई इंस्पेक्टर, सफाई इंक्पेक्टर और साथ मे इन सभी विभागो के जेई,ऐई साहब के साथ वार्ड की गंभीर समस्याओ से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। कमीशनर साहब ने बहुत जल्द से जल्द सारी समस्याओ के निस्तारण के आदेश दिए। गंभीर समस्याओ मे मुख्यतः
1:- मेरे बढ़ते क्षेत्र मे विशाल नर्सिंग होम की सड़क जिसमे 1 सरकारी महिला प्रसव केंद्र और 1 महिला प्राइवेट विशाल नर्सिंग होम और 6 प्रमुख विद्यालय का मुख्य मार्ग होने के बावजूद टेंडर 3 वर्ष पूर्व होने के बावजूद न बन पाने की समस्या से सभी अधिकारियों को अवगत कराया । कमीशनर सर नगर आयुक्त सर ने तुरंत इस सड़क बनवाने का आदेश चीफ इंजीनियर निर्माण विभाग को दिया।
:-राजेन्द्र निवास ट्रांसफार्मर से अडगड़ा होते हुए सुमित्रा चक्की रोड, पंजाबी मन्दिर गली, अजीत मिश्रा गली, कमियार होते हुए बढ़ई मन्दिर गली तक अंडर ग्राउंड विद्युतिकरण का कार्य नही हुआ जिसके लिए मैंने कई बार बिजली विभाग को इसे जनहित के लिए कराने के लिए निवेदन किया था किन्तु बिजली बिभाग और lnt वाले सुनने को तैयार नही थे आज एक्सचेंन बिजली और lnt का काम करा रहे जसवंत सिंह को 30 सितंबर तक इस कार्य को पूर्ण कराने के आदेश कमीशनर सर ने दिया।
3:-मुख्य मार्ग तुलसी उद्यान रोड पर विअहुति भवन के आगे ट्रैक्टर सड़क के अंदर ढस गयी जिसके कारण सीवर लाइन टूट गयी जलनिगम एक्सचेंन साहब को आज इसे सही कराने और जलकल जेई जी से पानी पाईप लाइन मे लीकेज चेक कराने और इसके बाद pwd एक्सचेंन से इसे बनवा देने का आदेश कमीशनर सर ने दिया।
4:-स्थानीय लोगो ने pwd द्वारा बनाई गयी कवर्ड नाली की पटिया बिना नाली की सफाई किये और पूरी पटिया को एक मे ही ढाल देने से उठा के सफाई कराने मे दिक्क़त होती है इसी कारण लोगो के घरो मे और सड़क पर गंदे नाली का पानी जाता है इसका समाधान कराने का निवेदन किया कमीशनर सर ने pwd एक्सचेंन को इसे सही कराने का आदेश दिया।
5:- कमीशनर सर ने वार्ड मे सफाई कर्मियों को वार्ड मे काम करते हुए देखा और सफाई कर्मियों से पुछा की सफाई आपके करने के बाद भी गंदगी सड़को पर कैसे रहती है सफाई कर्मियों ने जवाब दिया की स्थानीय जनता सफाई करने के बाद सड़को पर कूड़ा डाल देती है कमीशनर सर ने मुख्य सफाई इंस्पेक्टर जी को ऐसे लोग जो सफाई के बाद भी कूड़ा ड़ालते है चिन्हित कर चालान कराने का आदेश दिया।
6:-राजेन्द्र निवास ट्यूब बेल से सुचारु रूप से पानी न देने पाने के कारण स्वर्गद्वार लक्ष्मणघाट वार्ड मे पानी की समस्या बनी हुई है इसके लिए नया ट्यूब बेल का प्रस्ताव बोर्ड मीटिंग मे मैंने दिया था स्वीकृति हुई है बजट अभाव मे नही हो पा रहा है इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराने का निवेदन किया।
कमीशनर साहब, नगर आयुक्त साहब और सभी समस्याओ से संबंधित विभागो के अधिकारियों को एक साथ मे लाने का निवेदन मैंने कमीशनर साहब से किया था उन्होंने स्वीकार करके सबको बुलाकर जल्द से जल्द समस्याओ के निदान हेतु आदेश दिया मै ऐसे कर्मठ तेजतर्रार अधिकारी कमीशनर साहब को दिल से धन्यवाद देता हु अब पूरी आशा है की सारी समस्याए खत्म होंगी इनका समाधान होगा।

और पढ़े  ड्रोन की खुल गई पोल..,फैलाई जा रही अफवाह,अफवाहों पर यकीन न करें लोग... बरेली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love

    रजत हिंडोले पर विराजे रामलला, श्रद्धालुओं को झूले पर होंगे रामलला के दिव्य दर्शन।

    Spread the love

    Spread the loveसावन के पावन महीने में मंगलवार से अयोध्या के नव्य-भव्य राम मंदिर में झूलनोत्सव की शुरुआत हुई। ट्रस्ट की ओर से गर्भगृह परिसर को विशेष रूप से फूलों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *