
अयोध्या-
8 महीने के अंदर सरयू नदी में चलेगा क्रूज़।गुप्तार घाट से नया घाट तक पर्यटक ले सकेंगे क्रूज का आनंद।डीएम नीतीश कुमार एडीएम प्रशासन अमित सिंह निदेशक अलकनंदा क्रूज लाइन प्राइवेट लिमिटेड विकास मालवीय मैनेजर जयंत मालवीय अधीक्षण अभियंता सिंचाई ने क्रूज के निर्माण के लिए गुप्तार घाट पर भूमि का किया गया चयन। जल्द ही शुरू होगा सोलर क्रूज का निर्माण।सरयू नदी में चल रहे डीजल पेट्रोल संचालित नाव को भी भविष्य में सोलर ऊर्जा से संचालित करने के दिशा निर्देश। कम खर्च में नाविक नाव का कर सकेंगे संचालन.. 8 माह के अंदर क्रूज का निर्माण व शुरू हो जाएगा संचालन।विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा सोलर क्रूज। वाराणसी में चल रही क्रूज की तरह बेहतर सुविधाओं की सुनिश्चित होगी उपलब्धता।गुप्तार घाट से नया घाट तक लगभग 9 किलोमीटर चलेगा क्रूज़।