चम्पावत : राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर जिले में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Spread the love

राज्य के सभी जनपद मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर *प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास निर्माण पूर्ण होने पर बधाई प्रशस्ति पत्र,आवास की चाबी प्रदान करने के साथ ही प्रत्येक लाभार्थी को आवास निर्माण होने के उपरांत किचन सामाग्री क्रय किए जाने हेतु राज्य सरकार की ओर से 5 हजार प्रति लाभार्थी चैक वितरित किए गए*।
प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सभी जनपदों में उपस्थित लाभार्थियों को भी सम्बोधित करते हुए आवास निर्माण की बधाई देते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में *माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद चंपावत के टनकपुर में 3 करोड़ 41 लाख 24 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सैनिक विश्राम गृह का भी शिलान्यास किया गया*। वर्चुअल के माध्यम से अपने संबोधन में *माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनपद चंपावत में सगंध पादपों के अंतर्गत तेजपत्ता उत्पादन के सर्वांगीण विकास हेतु राजकीय उद्यान खतेड़ा चंपावत में उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की घोषणा की गई*। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा *चंपावत एवं देहरादून जिले में मौनपालन को बढ़ावा दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री मधु ग्राम योजना का भी शुभारंभ किया गया* अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर में माँ पूर्णागिरि की यात्रा में यात्रा के दौरान एक दिन में एक लाख तक श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं ऐसे स्थान पर सैनिक विश्राम गृह के निर्माण हो जाने से सैनिक,पूर्व सैनिकों उनके परिजनों को रात्रि में ठहरने की सुविधा मिलेगी।
जनपद चंपावत में जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं अंतर्गत लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। सभी जनपद वासियों को शुभकामना देते हुए जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण अन्तर गत जनपद के 44 लाभार्थियों को आवास निर्माण होने पर शुभकामना पत्र एवं आवास की चाबी दी तथा राज्य सरकार की ओर से 18 लाभार्थियों को किचन सामग्री (बर्तन) खरीद हेतु ₹5000 पांच हजार रुपये की धनराशि का चेक भी वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने अवगत कराया कि चंपावत जिले में विगत 2 वर्षों में कुल 941 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं जिनमें से 631 आवास पूर्ण हो गए हैं शेष में कार्य चल रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि आवास निर्माण हो जाने के उपरांत प्रत्येक लाभार्थी को किचन सामग्री क्रय करने हेतु राज्य सरकार की ओर से 5 हजार रुपए की सहायता तथा भवन निर्माण में 95 दिन का मनरेगा से रोजगार दिया जाता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए उपस्थित लाभार्थियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं भी सुनी,जिसमें विभिन्न व्यक्तियों द्वारा आवास के आंगन एवं पीछे की दीवार की सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की गई। जिस पर *जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी 941 आवासों का निरीक्षण विकास खण्ड के माध्यम से कराते हुए जिन आवासों में सुरक्षा दीवार की आवश्यकता है तत्काल मनरेगा से प्रस्ताव तैयार करते हुए कार्य कराया जाय* जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कृषि एवं ओद्यानिक गतिविधियों को बढ़ाए जाने एवं ग्रामीण उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराए जाने हेतु प्राथमिकता के कार्य किया जा रहा है सभी लाभार्थी भी इस क्षेत्र में आगे आकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी, लाभार्थी मौजूद रहे

और पढ़े  Chamoli: निजमुला घाटी में तेज बारिश से तबाही, उफान पर गदेरे...जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Spread the love
  • Related Posts

    कांवड़ यात्रा- आज से शुरू हुआ सावन, कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दिल्ली से देवभूमि तक एक ही गूंज- हर-हर महादेव

    Spread the love

    Spread the love   सावन माह शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दो…


    Spread the love

    ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन: श्रीनगर नाम से नहीं होगा कोई स्टेशन, बदलकर रखा गया ये नया नाम

    Spread the love

    Spread the love     ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में श्रीनगर नाम का कोई स्टेशन नहीं होगा। रानीहाट क्षेत्र में श्रीनगर नाम से बन रहे रेलवे स्टेशन का नाम रानीहाट नैथाणा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!