उत्तराखंड : 1 लाख भीड़ जुटा कर 30 को देहरादून में जनसभा करेंगे अमित शाह..

Spread the love

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्तूबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा बन्नू स्कूल में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। यह जानकारी बुधवार को भाजपा कार्यालय में हुई रणनीति बैठक में दी गई। बताया गया कि देहरादून से अमित शाह 2022 के विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे। इस विशाल जनसभा में एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया गया है।
प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी बैठक ले सकते हैं शाह
जनसभा से पहले वह सहकारिता विभाग की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर सकते हैं। इस दौरान वह प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी बैठक ले सकते हैं। विधानसभा चुनाव के लिहाज से शाह के इस दौरे को खासा अहम माना जा रहा है।

जोर-शोर से जुट रही पार्टी
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी जोर-शोर से जुट रही है। मंगलवार को भी प्रदेश पार्टी कार्यालय में शाह के कार्यक्रम को लेकर मंथन हुआ। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार शामिल थे। 

चुनावी तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे शाह
गृह मंत्री अमित शाह भाजपा विधानमंडल दल की बैठक भी ले सकते हैं। इस दौरान वह पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व से चुनावी तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में पूरी ताकत के जुट जाने का आह्वान रेंगे।

21 अक्तूबर को उत्तराखंड आए थे शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विगत 21 अक्तूबर को उत्तराखंड दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावति इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। उन्होंने कहा था कि आपदा राहत एवं बचाव अभियान में 3500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। 16000 से ज्यादा लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। पांच हजार से ज्यादा जवान लोगों की मदद में लगे थे।

और पढ़े  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में चूक..प्रकरण में वन विभाग ने बैठाई जांच, कमी मिलने पर होगी कार्रवाई

केंद्रीय गृह मंत्री शाह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले थे। उन्होंने देवप्रयाग, पौड़ी, रामनगर, रामगढ़, हल्द्वानी, ऊधमसिंह नगर जिले का करीब दो घंटे हवाई सर्वेक्षण किया। उनके साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, मुख्य सचिव एसएस संधू व केंद्र सरकार अधिकारी भी गए थे।


Spread the love
  • Related Posts

    कांवड़ यात्रा- आज से शुरू हुआ सावन, कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दिल्ली से देवभूमि तक एक ही गूंज- हर-हर महादेव

    Spread the love

    Spread the love   सावन माह शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दो…


    Spread the love

    ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन: श्रीनगर नाम से नहीं होगा कोई स्टेशन, बदलकर रखा गया ये नया नाम

    Spread the love

    Spread the love     ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में श्रीनगर नाम का कोई स्टेशन नहीं होगा। रानीहाट क्षेत्र में श्रीनगर नाम से बन रहे रेलवे स्टेशन का नाम रानीहाट नैथाणा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!