हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्याकांड…पूर्व विधायक राठौर की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने भेजा नोटिस

Spread the love

 

 

हुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के बाद राजनीतिक हलकों में मचे घमासान के बीच पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बहादराबाद पुलिस ने मामले में पूर्व विधायक को नोटिस जारी कर शनिवार को थाने में पेश होने के निर्देश दिए हैं।

नोटिस में वायरल ऑडियो के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है। शुक्रवार देर शाम बहादराबाद पुलिस की टीम नोटिस लेकर पूर्व विधायक के कड़च्छ स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिले। बता दें कि पिछले चार दिनों से सोशल मीडिया पर सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर की ओर से वायरल की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग ने भाजपा की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। उर्मिला खुद को पूर्व विधायक की पत्नी बताती हैं, वह ऑडियो में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित वीवीआईपी नामों का जिक्र कर रही हैं।

वायरल ऑडियो में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम सामने आने से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में भी खलबली है। मामले को लेकर संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने तीन दिन पहले बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक और उर्मिला सनावर के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। विवेचनाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने नोटिस जारी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि यदि आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य हैं तो उन्हें पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

और पढ़े  उत्तराखण्ड हाईकोर्ट: नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले पर कोर्ट में सुनवाई, 10 फरवरी को अगली सुनवाई 

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली- बड़ा हादसा: टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में 2 लोको ट्रेन आपस में टकराईं, मजदूरों में मची चीख पुकार

    Spread the love

    Spread the loveचमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60…


    Spread the love

    एंजेल चकमा हत्याकांड:- फरार मुख्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका, 1 लाख का इनाम घोषित, एसआईटी गठित

    Spread the love

    Spread the loveएंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए…


    Spread the love