पत्नी की हत्या कर पति ट्रेन के आगे कूदा- दिल्ली में ₹20 के लिए घरवाली का घोंटा गला, पुलिस को आता देख दे दी जान

Spread the love

 

 

दिल्ली के शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके में महज 20 रुपये को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह घर के पास ही मौजूद रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतकों की शिनाख्त पत्नी महेंद्र कौर (45) और इसके पति कुलवंत सिंह उर्फ संजय उर्फ बंटी (48) के रूप में हुई है।

 

 

बेटे ने किया पुलिस को गुमराह
मां की मौत के बाद बेटे ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उसने बताया कि मां ने पंखे के सहारे फंदा लगाकर जान दी है। छानबीन हुई तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने बृहस्पतिवार को महिला का पोस्टमार्टम करवाया तो उसमें गला दबाकर हत्या करने की बात साफ हो गई। विवेक विहार थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

दोनों के दो बेटे और एक बेटी है
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि महेंद्र कौर अपने परिवार के साथ कस्तूरबा नगर, विवेक विहार में रहती थीं। इनके परिवार में पति कुलवंत सिंह के अलावा दो बेटे व एक बेटी हैं। कुलवंत सिंह ऑटो चालक थे जबकि इनके एक बेटा डिलीवरी ब्वॉय और दूसरा बेटा टेंट हाउस में काम करता है।

छत पर घोंटा पत्नी का गला
बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे घर पर बड़ा बेटा शिवचरन के अलावा महेंद्र कौर व कुलवंत सिंह मौजूद थे। इस बीच 20 रुपये मांगने को लेकर कुलवंत का पत्नी से झगड़ा हो गया। मकान की छत पर कुलंवत ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में वह मौके से फरार हो गया। बेटा शिवचरन घर पहुंचा तो उसने मां को मरा पाया।

और पढ़े  दिल्ली Weather: घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-एनसीआर, नए साल पर और कंपाएगी सर्दी, बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किल

चारपाई पर शव रख बेटा बोला- मां ने की आत्महत्या
शिवचरन ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। बाद में वह पड़ोसियों के साथ शव को ग्राउंड फ्लोर पर ले आया और उसने चारपाई पर शव रखकर पड़ोसियों को भी मां के आत्महत्या करने के बारे में बताया। किसी पड़ोसी ने राजस्थान के डुंगरपुर में रहने वाले कुलवंत के छोटे भाई सत्वंत सिंह को खबर दे दी।

सत्वंत सिंह ने पुलिस को कॉल कर दी सूचना…
डुंगरपुर में रहने वाले कुलवंत के भाई सतवंत ने दोपहर करीब 3.00 बजे पीसीआर कॉल कर पुलिस को खबर दी कि उसकी भाभी की छत पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई है और उनके गले पर चोट के निशान है। घर से उनका भाई कुलवंत सिंह भी गायब है। खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

शाल में लिपटा था शव
टीम घर पहुंची तो ग्राउंड फ्लोर पर महेंद्र कौर का शव शाल से लपेटकर रखा हुआ था। बेटे शिवचरन ने मां के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात बताई। पुलिस को पूछताछ में शिवचरन ने बताया कि वह सिगरेट लेने गया था। वापस आया तो उसने देखा कि मां पंखे पर फंदे से लटकी है। पुलिस का शिवचरन के बयान पर शक हुआ।

फिल्मी अंदाज में किया सुसाइड…
महेंद्र कौर की लाश मिलने के बाद पुलिस ने कुलवंत की तलाश शुरू की। जांच में कुछ लोगों ने बताया वह पास में मौजूद रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ है। पड़ोसी व पुलिस की टीम रेलवे ट्रैक की ओर गए। पुलिस व लोगों को देखकर कुलवंत ने भागना शुरू कर दिया। इस बीच सामने की ओर से रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी।

और पढ़े  अरावली खनन: मामले में पिछले फैसले पर SC  से लगी रोक, पर्यावरण मंत्री ने किया स्वागत

ट्रेन से टकराकर दूर जा गिरा कुलवंत
भीड़ व पुलिस कुलवंत के पास तक पहुंच पाती इससे पहले ही कुलवंत ट्रेन के आगे कूद गया। गंभीर हालत में पुलिस उसे फौरन जीटीबी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों का कहना था कि ट्रेन की टक्कर से कुलवंत काफी ऊंचा उछलकर दूर गिरा था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

चार दिसंबर को बेटी की शादी थी, बेटी पति के साथ आने वाली थी मायके…
इसी चार दिसंबर को महेंद्र कौर व कुलवंत ने अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से की थी। सब कुछ ठीक-ठाक हुआ था। बुधवार को एक रस्म के लिए बेटी को अपन मायके आना था। घर में उसकी तैयारी चल रही थी। इस बीच घर में यह सब हो गया। माता-पिता की मौत के बाद दोनों बेटों और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Spread the love
  • Related Posts

    दिल्ली Weather: घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-एनसीआर, नए साल पर और कंपाएगी सर्दी, बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किल

    Spread the love

    Spread the loveनए साल के जश्न की तैयारी में जुटे लोग सर्दी से बचने का भी पर्याप्त इंतजाम कर लें। क्योंकि मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और एक जनवरी के…


    Spread the love

    दिल्ली- शाम 7 बजे से सीपी में वाहनों का प्रवेश बंद: नए साल का जश्न खत्म होने तक प्रतिबंध…

    Spread the love

    Spread the love     नए साल की पूर्व संध्या पर यानी आज 31 दिसंबर को शाम सात बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। यह…


    Spread the love