भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले मैदान पर वापस नजर आईं। मंधाना ने रविवार को इस बात का एलान किया था कि संगीतकार पलाश मुछाल के साथ उनकी शादी रद्द कर दी गई है। इस घोषणा के अगले ही दिन मंधाना नेट्स पर नजर आईं। मंधाना ट्रेनिंग जर्सी में पैड पहने बल्लेबाजी करती नजर आईं।
मंधाना के भाई ने किया पोस्ट
मंधाना के भाई ने इंस्टाग्राम पर उनकी नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए तस्वीर शेयर की। इस दौरान उनके भाई ने पोस्ट पर दिल की इमोजी लगाई। यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर यूजर्स राष्ट्रीय टीम के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना कर रहे हैं। मंधाना ने भारतीय महिला टीम की वनडे विश्व कप की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मंधाना अब श्रीलंका के खिलाफ 21 से 30 दिसंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। इसके मुकाबले विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। ये सीरीज अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम है। मंधाना अगले साल की शुरुआत में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान भी संभालेंगी।








