चमोली: सस्ती उड़ान सेवा का तोहफा, दून से गौचर तक आज से हेली सेवा शुरू, 45 मिनट का सफर…जानें किराया

Spread the love

 

 

राज्य गठन के पच्चीस साल पूरे होने और रजत जयंती वर्ष पर केंद्र और राज्य सरकार ने यात्रियों को प्रदेश में सस्ती हवाई सेवा की सौगात दी है। इसमें देहरादून से गौचर तक यह हवाई सेवा सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध रहेगी और प्रत्येक दिन दो उड़ान सेवाओं का लाभ जनता को मिलेगा।

सरकार ने उड़ान योजना के तहत फिर से सस्ती हवाई सेवा शुरू की है। यह हेली सेवा आज दिसंबर शनिवार से शुरू हो गई है और हेरिटेज एविएशन कंपनी इसका संचालन करेगी। पहले यह हवाई सेवा 8 अक्तूबर 2021 को शुरू की गई थी लेकिन जुलाई 2022 में यह सेवा बंद हो गई। करीब तीन साल बाद फिर से शुरू हुई।

किराया सरकार ने पहले से आधा कर दिया
इस हवाई सेवा की खास बात यह है कि इसका किराया सरकार ने पहले से करीब आधा कर दिया है। यात्री करीब पैंतालीस मिनट में देहरादून से टिहरी, श्रीनगर होते हुए गौचर पहुंच जाएंगे। पहले देहरादून से गौचर तक इस योजना के तहत हेली सेवा का एक तरफा किराया लगभग आठ हजार रुपये प्रतियात्री था लेकिन इस बार इसे चार हजार रुपये रखा गया है।

यात्रियों को पांच प्रतिशत जीएसटी अलग से देना होगा। हेरिटेज एविएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुमार गौरव ने बताया कि तय नेटवर्क के तहत कंपनी की हेली सेवा सुबह के समय देहरादून से नई टिहरी सवा दस बजे, टिहरी से श्रीनगर साढ़े दस बजे, श्रीनगर से गौचर पौने ग्यारह बजे तथा वापसी के लिए गौचर से श्रीनगर ग्यारह बजे, श्रीनगर से नई टिहरी सवा ग्यारह बजे और टिहरी से देहरादून साढ़े ग्यारह बजे रहेगी।

दोपहर की उड़ान में देहरादून से टिहरी ढाई बजे, टिहरी से श्रीनगर पौने तीन बजे, श्रीनगर से गौचर तीन बजे और फिर वापसी में गौचर से श्रीनगर सवा तीन बजे, श्रीनगर से टिहरी साढ़े तीन बजे तथा टिहरी से देहरादून पौने चार बजे हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी।

और पढ़े  नैनीताल: शिशु मंदिर विद्यालय में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद काबू

Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love