दिवाकर भट्ट:- राजकीय सम्मान के साथ खड़खड़ी श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार,आज हरिद्वार के सरकारी कार्यालय बंद

Spread the love

रिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, उक्रांद के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का राजकीय सम्मान के साथ खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बनकर पुष्प चक्र अर्पित किए। उमड़े जन सैलाब ने भी पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी।

बेटे ललित भट्ट ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि, पूर्व मंत्री धन सिंह रावत, प्रीतम रावत, विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव एचआरडीए मनीष कुमार, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ शिशुपाल नेगी समेत बड़ी संख्या में यूकेडी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।

 

लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का मंगलवार की शाम निधन हो गया। उन्होंने अपने हरिद्वार स्थित शिवालोक कॉलोनी में आवास पर अंतिम सास ली। यूकेडी के शीर्ष नेता के निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं समेत राज्यभर में शोक व्याप्त हो गया। वहीं, राजनीतिक दलों ने भी इसे उत्तराखंड के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। परिजनों के अनुसार, लगातार पांच बार ब्रेन स्ट्रोक के चलते वह काफी अस्वस्थ हो चुके थे। निधन से पूर्व सुबह देहरादून के निजी अस्पताल से उन्हें हरिद्वार स्थित घर लाया गया था। इसके बाद शाम को चार बजे उनके निधन की सूचना आई। विदित हो कि दिवाकर भट्ट का जन्म 01 अगस्त 1946 को सुपार गांव पट्टी बडियार गढ़, जनपद टिहरी में हुआ था। वह लंबे अर्से से हरिद्वार में ही रह रहे थे।

खड़खड़ी श्मशान घाट पर ले जाया जाएगा

और पढ़े  कालाढूंगी में बस पलटी, 6 घायल, गुरुग्राम के पर्यटकों की कार से टक्कर के बाद रोड से उतरी गाड़ी

राज्य आंदोलनकारी के निधन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित समेत कई राजनीतिक दलों के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के आवास पर भी लोगों के पहुंचने का क्रम जारी रहा। सभी ने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में दिवाकर भट्ट का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ खड़खड़ी श्मशान घाट पर ले जाया जाएगा।

79 वर्षीय दिवाकर भट्ट के परिवार में उनके पुत्र ललित भट्ट और बहू के अलावा पौत्र और पोत्री हैं। परिजनों को सांत्वना देने वालों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रमुख रूप से नगर विधायक मदन कौशिक, यूकेडी के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में शहरवासी आवास पर पहुंचे।


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून- विनीत गुप्ता बने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उत्तराखंड के अध्यक्ष

    Spread the love

    Spread the loveपीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) उत्तराखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष विनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि देहरादून में 19 से 23 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले यूकाइटेक्स-2025…


    Spread the love

    टिहरी- भरसार विवि के कुलपति परविन्दर कौशल का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया, आदेश जारी..

    Spread the love

    Spread the love   वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के वर्तमान कुलपति डा. परविन्दर कौशल का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया गया है। राज्यपाल की ओर…


    Spread the love