भिलाई महानगर में अपनी समाज सेविका और सरल स्वभाव से लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहने साथ ही लोगों के बीच में हमेशा ताल मेल करते हुए अपनी कार्य को निष्ठा और लगने से करने की ललक को देखते हुए सहकार भारती प्रदेश अध्यक्ष की अनुसंशा पर भिलाई जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा समाज सेवी जया रेड्डी को जिला संयोजक का पद पर नियुक्त किया गया है भिलाई महानगर में हमेशा सामाजिक कार्यों में अपनी योगदान देते रही जया रेड्डी पर अब आला अधिकारियों ने भरोसा जताया है उनकी नियुक्ति पर सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर के महामंत्री राकेश शुक्ला, कांति वर्मा, ममता राव, टी आर कन्नौजे, रमेश शर्मा, स्वीटी कौशिक, किरण मिश्रा, बबिता केला, अरुण पंडा, रविंद्र साहू, सुधाकर रेड्डी, किरण भोंसले ,डॉ गणेश पाण्डे, संध्या मंडलोई, तरसेम कौर, प्रमोद ,अभिनव कुमार गुप्ता, किरण रात्रे , जुली गुप्ता, रुचि जैन किशोर कन्नौजे, सहित समस्त सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर के सदस्य गण ने नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई शुभकामना दी है