आया हूं तेरे दर पर: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे राजपाल यादव

Spread the love

आया हूं तेरे दर पर: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे राजपाल यादव

 

 

 

बॉलीवुड के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजपाल यादव शुक्रवार को अपनी नई फिल्म की कामयाबी का आशीर्वाद लेने के लिए विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे। फिल्म भूल भुलैया-3 में राजपाल यादव छोटा पंडित की भूमिका निभा रहे हैं। कैंची धाम पहुंचकर राजपाल यादव ने कहा कि उन्हें यहां जो शांति मिली है, उससे यह तय है कि बाबा का आशीर्वाद उनकी फिल्म को भी जरूर मिलेगा।

बता दें कि राजपाल यादव की नई फिल्म भूल भुलैया-3 शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक अनीश बज्मी है।

 

 

कैंची धाम पहुंचने के बाद राजपाल यादव ने कहा कि कैंची धाम के विषय में पूर्व में केवल उन्होंने सुना ही था और बाबा की महिमा के बारे में भी यहां आने के बाद ही उन्हें यह महसूस हुआ है कि यह स्थान अपने आप में बहुत अद्भुत है। उन्होंने कहा कि उनके मन में बाबा के दर में आने के विषय में बहुत पहले ही ख्याल आया था लेकिन मौका आज मिला। कैंची के ग्राम प्रधान पंकज निकलतिया ने उन्हें कैंची और आसपास के क्षेत्रों के विषय में जानकारी दी।

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने शुक्रवार को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। राज्यपाल संतोष गंगवार ने परिवार के साथ कैंची धाम में 20 मिनट तक ध्यान भी लगाया। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया। धाम के प्रबंधक प्रदीप साह ने उन्हें बाबा पर आधारित पुस्तक भेंट की। इधर, बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव भी कैंची धाम पहुंचे थे। उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लेकर अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी और फोटो खीचीं। इस दौरान पंकज निगल्टिया आदि थे।

और पढ़े  देहरादून में छांगुर ने फैलाया था धर्मांतरण का बड़ा जाल, दूसरा मुकदमा दर्ज, पाकिस्तान से जुड़े तार

Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दू- पंचायत चुनाव 2025: फर्जी वोटिंग पर जमकर हुआ हंगामा, पोलिंग पार्टी को निकालने के लिए बुलानी पड़ी फोर्स

    Spread the love

    Spread the loveजयपुर खीमा स्थित मतदान केंद्र पर एक परिवार के पांच लोगों के फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चार घंटे तक हंगामा काटा। वे बूथ…


    Spread the love

    Haridwar: हर 15 दिन में धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश, मॉकड्रिल कराने के लिए भी कहा

    Spread the love

    Spread the love   हरिद्वार मनसा देवी मार्ग पर भगदड़ की घटना के बाद आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने रेंज के सभी धार्मिक स्थलों में हर 15 दिन में सुरक्षा ऑडिट…


    Spread the love