2023 चारधाम yatra: मां गंगा की डोली पहुंची गंगोत्री धाम, आज अक्षय तृतीय के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे मंदिर के कपाट।
अक्षय तृतीय के अवसर पर आज शनिवार 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। मां गंगा की विग्रह डोली भैरो घाटी से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो चुकी है। कुछ देर में मां गंगा की विग्रह डोली धाम पहुंच जाएगी।
गंगोत्री के कपाट दोपहर 12:13 मिनट पर और यमुनोत्री के कपाट 12:41 मिनट पर खुलेंगे। गंगोत्री के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। इसके तहत शुक्रवार को मुखबा से मां गंगा की डोली आर्मी बैंड की धुनों के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। मां गंगा की विदाई के दौरान मुखबा गांव के ग्रामीण भावुक हो गए।
हेल्पलाइन नंबर-
पर्यटन विभाग का चारधाम कंट्रोल रूम-0135-2559898, 255627चारधाम टोल फ्री नंबर- 0135-1364, 0135-3520100
आपदा प्रबंधन कंट्रोल सेंटर-0135-276066, टोल फ्री नंबर-1070
पुलिस कंट्रोल रूम-100, 112
स्वास्थ्य व एंबुलेंस सेवा-104, 108