ब्रेकिंग न्यूज :

राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी की सुरक्षा में लगेंगे 200 कमांडो और ड्रोन से होगी निगरानी

Spread the love

30 अक्टूबर को होने जा रहे हनुमान जयंती को लेकर हनुमानगढ़ परिसर में का लिया जायजा ,एसपी सुरक्षा ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

ज यस पी सुरक्षा ने स्वयं हनुमान गढ़ी परिसर में दिवाली से एक दिन पूर्व मनाए जाने उत्सव को लेकर यस एच ओ रामजन्मभूमि, और चौकी प्रभारी को दिए सख्त निर्देश, मौके पर महंत हेमंतदास भी रहे मौजूद लगभग 100 कुंतल गेंदे के फूल से सजाया जाएगा अयोध्या के कोतवाल हनुमान जी का द्वार और गर्भगृह , त्रेता युग से चली आ रही इस परंपरा को हनुमानगढ़ी के नागा साधु और अयोध्या के सभी जनमानस के साथ मनाया जायेगा, हनुमानगढ़ी में ऐसी मान्यता है कि आज भी हनुमान जी इस मंदिर में विराजमान है इस मंदिर की पौराणिक मान्यताएं भी बाबा तुलसीदास के द्वारा रचित रामचरितमानस में इसका वर्णन किया गया है , राम जन्मभूमि में दर्शन के पहले हनुमान जी का लिया जाता है आशीर्वाद , इस बार का हनुमान जयंती अपने में ही बेहद का खास और आकर्षण होगा क्योंकि 500 वर्षों के कठिन संघर्ष के बाद भगवान राम का मंदिर का निर्माण हुआ है, प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला हनुमान जयंती कार्यक्रम होगा जिसको लेकर एसपी सुरक्षा और जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है

और पढ़े  अयोध्या- सड़क हादसे में यूपी विधानसभा के विशेष सचिव की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
error: Content is protected !!