2 भाइयों की 27वीं मंजिल से गिरने से हुई मौत, अंधेरा बना काल, परिवार में मातम

Spread the love

 

ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना सिटी के सेक्टर-25 स्थित निर्माणाधीन प्रोजेक्ट एफ प्रीमियर होम्स एंड सोल की 27वीं मंजिल से गिरकर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों वहां पर यूपीवीसी ग्लास लगाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि तभी अचानक बिजली आपूर्ति बंद हो गई। अंधेरे में पैर फिसलने से दोनों नीचे गिर गए।

 

किसान नेताओं ने किया हंगामा
आस-पास मौजूद लोग गंभीर अवस्था में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने कुछ किसान नेताओं के साथ मिलकर हंगामा किया। आर्थिक मदद मिलने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। उसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

 

दोनों करते थे यूपीवीसी ग्लास लगाने का काम
गाजियाबाद के मसूरी गांव निवासी आमिर (19) और सुहैल (23) चचेरे भाई हैं और यूपीवीसी ग्लास लगाने का काम करते हैं। इस समय दोनों दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 25 स्थित निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।

लाइट जाने की वजह से गई जान
पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर गांव से काम करने आए थे। बताया जा रहा है कि देर रात वो 27वीं मंजिल पर अन्य कारीगर के साथ काम कर रहे थे। तभी अचानक बिजली चली गई। इस कारण वहां पर अंधेरा हो गया। तभी अचानक पैर फिसलने से दोनों चचेरे भाई नीचे गिर गए। गंभीर अवस्था में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

साइट पर नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
जानकारी होने पर परिजन और एक किसान यूनियन के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि साइट पर सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं है। अगर इंतजाम होते तो फिर हादसा नहीं होता। करीब एक घंटे तक परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया। परिजनों ने आर्थिक मदद देने के साथ परिवार के सदस्यों को नौकरी देने की मांग की। सूचना पर दनकौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। आर्थिक मदद का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए।

पुलिस का बयान
वहीं दनकौर कोतवाली पुलिस का कहना है कि 27वीं मंजिल से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है। अभी परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love
और पढ़े  नहीं आई बेरहमों को दया- बीमार बुजुर्ग को सड़क किनारे फेंका..चादर से ढककर भागे, टूट गई सांसें..
  • Related Posts

    Transfer 2025: UP की योगी सरकार ने बदले कई जिलों के डीएम, 23 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ, यहां देखें..

    Spread the love

    Spread the love   सरकार ने सोमवार की देर रात गोरखपुर, बहराइच और गोंडा समेत 10 जिलों के डीएम बदल दिए। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को गृह विभाग के…


    Spread the love

    अयोध्या: लखनऊ अयोध्या हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, घायल यात्री बोला- लहराकर चला रहा था चालक, 20 घायल

    Spread the love

    Spread the love   कानपुर से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की बस लखनऊ – अयोध्या हाईवे पर रौनाही के सत्तीचौरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 20 श्रद्धालु घायल…


    Spread the love