10 साल बाद गिरफ्तार हुआ “टमाटर”, ऋषिकेश में 2 लोगों की हत्या व डकैती का था आरोपी ।

Spread the love

ऋषिकेश में सोते हुए दो लोगों की हत्या कर डकैती करने का आरोपी दस साल बाद मुरादाबाद से एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है। आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम है। उसके खिलाफ हरिद्वार और मुरादाबाद में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। उसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना 23 अक्तूबर 2011 को ऋषिकेश के गुमानीवाला में हुई थी। यहां एक सोते हुए परिवार पर बदमाशों ने हमला बोल दिया था। इमसें दो लोगों की मौत हो गई थी। जबिक, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बदमाशों ने यहां से लाखों रुपये का माल लूट लिया था। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि इसमें मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर निवासी घोषीपुरा, पथरी, हरिद्वार और उसके कुछ अन्य साथियों के नाम सामने आए।
इस प्रकरण में पुलिस ने नरेश उर्फ जोगी, नरेश उर्फ छोटा और अहसान को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मूंगी उर्फ टमाटर फरार था। इसके पीछे एसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया। इस दौरान उसने कई और जगहों पर भी घटनाओं को अंजाम दिया। मूंगी पर आईजी कानून व्यवस्था ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। साथ ही हरिद्वार की एक घटना के संबंध में हरिद्वार पुलिस ने भी 10 हजार रुपये का इनाम इस पर घोषित कर दिया। इस पर अब एसटीएफ ने रतनपुरा, पाठवाड़ा, मुरादाबाद से मूंगी उर्फ टमाटर को गिरफ्तार किया है।


Spread the love
और पढ़े  तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा: हल्द्वानी- मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, लोगों में दिखा भारी उत्साह सड़कों पर जबरदस्त भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!