स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत अयोध्या के गाँव गाँव में होंगे कार्यक्रम..

Spread the love

भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष में अयोध्या जिले में अमृत महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन। होगा । 19 नवंबर से 16 दिसम्बर तक चलने वाले इस अमृत महोत्सव में मुख्य रूप से भारत माता का पूजन, गोष्ठियां, सामूहिक वंदे मातरम गायन का कार्यक्रम होंगे ।कार्यक्रम के संयोजक अवधेश पाण्डेय “बादल” ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता के लिए अनगिनत वीरो ने बलिदान दिया परंतु अंग्रेज इतिहासकारो ने बहुत सारे मिथक हमारे सामने पेश किए जिस कारण समाज मे विमर्श बना वह भ्रामक और झूठ है इसे सही रूप से समाज के सामने लाना चाहिए । बादल में बताया की ऐसे तो 15 अगस्त 2022 तक अमृत महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम चलने वाले हैं परंतु महारानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस 19 नवंबर से 16 दिसंबर विजय दिवस तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा अयोध्या जिले मैं सभी खंड स्तर पर 9 स्थानों पर उद्घाटन के कार्यक्रम भी होंगे 1 मई तक चलने वाले अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में लगभग 686 गांव व वार्डों में रथयात्रा, गोष्ठियां, भाषण, वाद-विवाद निबंध लेखन रंगोली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी । इसके अलावा जनपद के विभिन्न पौराणिक स्थलों पर दीप प्रज्वलन ,स्वदेशी खेलकूद प्रतियोगिता जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों की प्रदर्शनी या तिरंगा यात्रा आदि कार्यक्रमों की योजना प्रस्तावित है। प्रेसवार्ता में भाग ले रही मयूरी तिवारी का बयान इस कार्यक्रम में सबको बढ़ चढ़ कर भाग ले सभी महिलाओं को इसके लिए आगे आना चाहिए जिससे यह कार्यक्रम सफल हो सके ।

और पढ़े  यूपी PPS Transfer: फिर हुए 27 पीपीएस अफसरों के तबादले, देखें सूची- किसे कहां मिली तैनाती

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!