सूचना : आम जनमानस के लिए नैनीताल पुलिस की अपील।। रूट डायवर्ट कुछ इस तरह रहेगी व्यवस्था.

Spread the love

ट्रैफिक प्लान:-*🚗🚒🚚🚎

*कल्सिया पुल काठगोदाम के क्षतिग्रस्त होने पर दिनांक 26-03-2022 शनिवार से ट्रैफिक प्लान निम्वत रहेगा।*

*1- बरेली रोड* से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्नास सेंटर से पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
*2- रामपुर रोड* से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
*3- समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे* से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।
*4- सितारगंज, चोरगलिया* से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे।
*5- मंडी से निकलने वाले भारी वाहन* *रात्रि 22ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे* तक की अवधि में आवागमन कर सकते है अन्यथा गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।


Spread the love
और पढ़े  तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा: हल्द्वानी- मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, लोगों में दिखा भारी उत्साह सड़कों पर जबरदस्त भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!