महामुहूर्त अक्षय तृतीया पर शहर भर में बंपर शादियां होती हैं। लेकिन, इस बार अक्षय तृतीया पर कोरोना महामारी का साया है। जिसके चलते इस दिन होने वाले विवाह समारोह को लोग टालने लगे हैं।
आने वाले मुहूर्तों पर शादियों का जोर रहेगा। माना जाता है कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कोई भी शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती। अक्षय तृतीया अपने आपमें महामुहूर्त माना जाता है। इस बार यह मुहूर्त 14 मई को पड़ रहा है।
शादियों में लगा कोरोना का ग्रहण सभी विवाह टले आने वाले मुहूर्त पर जोर.
