लालकुआं / हल्दूचौड़ : हल्दूचौड़ चौकी पुलिस के हाथ लगा तस्कर कब्जे से 10.88 ग्राम स्मैक बरामद..

Spread the love

श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के आदेशानुसार *जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अंतर्गत* प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री संजय कुमार के दिशा-निर्देशन में कल दिनांक 05.10.2021 की रात्रि उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा चौकी प्रभारी हल्दुचौड लालकुआं के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति निवासी वार्ड नंबर-9 बोरिंग गली थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष को वाहन न0 UK 06 AT 0506 बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल से *10.88 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए पकडा गया।* जिस संबंध में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं पर मुकदमा एफ.आई.आर.नंबर 345/2021, धारा 8/21/60 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

1 उप निरीक्षक तारा सिंह राणा चौकी प्रभारी हल्दूचौड
2 आरक्षी नागरिक पुलिस रमेश नाथ
3 आरक्षी नागरिक पुलिस गोविंद सिंह
चौकी हल्दूचौड़ लालकुआं।


Spread the love
और पढ़े  उत्तरकाशी: इस तरह किया जा रहा है चारधाम यात्रियों को गुमराह,नकली कस्तूरी और शेर के पंजों के नाम पर ठगे जा रहे यात्री, वन विभाग को है खबर..पर नहीं पड़ता असर.. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!