
आज मा० विधायक नवीन दुम्का जी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत राधाबंगर मे 9.28 लाख किशनपुर सकुलिया 8.77 लाख जग्गीबंगर 10.66 लाख बच्चीपुर 6.31लाख, जयपुर खीमा व बकुलिया 7.43 लाख की लागत से बनने जा रही पेयजल लाइनों का शिलान्यास किया।
इस दौरान प्रधान हरेन्द्र असगोला, सीमा पाठक, इन्द्र सिंह बिष्ट, जगदीश कब्डवाल, देवेंद्र बिष्ट, खीमानंद कब्डवाल, भुवन पवार, गुड्डू बमेटा,गिरिश गरवाल, आदी उपस्थित थे