
फैजाबाद/लखनऊ मंडल के फैजाबाद सहायक मंडल अभियंता के यहां जूनियर लिपिक का हो रहा है शोषण विगत 2 वर्षों में तीन बार ट्रांसफर ट्रांसफर करने का कोई कारण आज तक रीता मौर्य को नहीं बताया गया मानसिक वह शारीरिक शोषण न्याय की गुहार लगाने पर भी सहायक मंडल अभियंता फैजाबाद नहीं कर रहे हैं न्याय गौरतलब है कि जूनियर लिपिक रीता मौर्य को सीनियर सेक्शन इंजीनियर के तथाकथित लिपिक या उसके सहयोगी द्वारा मानसिक हरासमेंट का आरोप लगा रहा है जूनियर लिपिक सारे तथ्य को मंडल रेल प्रबंधक वह डिवीजन के आला अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है पर अभी तक कुछ करवाही दोषि सीनियर लिपिक वा उसके सहियोगी पर भी हुए पूर्व में भी कई महिला कर्मचारी का शोषण कर चुका है आरोपी लिपिक व उसकी सहयोगी
रीता मौर्य ने न्याय की गुहार रेलवे बोर्ड की अस्थाई मेंबर माननीय केसरी देवी पटेल व वह डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य वा महिला आयोग के समझ प्रस्तुत होंगी