,,,,,,,, सभी लोग अपने ज्ञान अनुसार कोरोनावायरस के बारे में बताते रहते हैं, कई ज्योतिषी भी इस बारे में अपने भविष्यवाणियां व गणनाएं समय-समय पर देते रहते हैं ,इसी क्रम में पंडित आशीष पाठक श्री रावण संहिता ज्योतिष के जानकार का कहना है कि ,ग्रह योगानुसार विश्व व भारतवर्ष में घातक सिद्ध होने वाली कोरोना की तीसरी लहर अगस्त 2021से अक्टूबर 2021 के बीच रहेगी। कोरोनावायरस पर राहु -केतु जैसे ग्रहों का अत्यधिक प्रभाव है, वर्तमान में राहु वृषभ राशि में है, कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर के जैसे ही भयानक रूप दिखाएगी राहु का अगला राशि परिवर्तन अप्रैल 2022 में मेष राशि में होगा, वृषभ में अंतिम चरण के दौरान ही कोरोना की चौथी लहर भी आती दिख रही है, जिसका अत्यंत तीक्ष्ण व मारक दशा 20 फरवरी 2022 से मई 2022 तक रहेगा ,किंतु राज्य शासन के ग्रहों के प्रबल और तैयारियां पूरी होने से ज्यादा नुकसान नहीं कर पाएगा ,अतः कल्याणार्थ सरकार व राज्य शासन को ज्यादा मात्रा में वैक्सीन लगवाना चाहिए ,कोरोनावायरस के नियमों का पालन करवाना चाहिए ,तथा श्री दुर्गा सप्तशती का सहस्त्रचंडी महायज्ञ संहितोक्त विधि से कराएं ,,यत्नोपरांत सब प्रकार से कल्याण होगा और कोरोना फिर कभी घातक सिद्ध नहीं होगा ,उपरोक्त यत्नों को बार-बार करने से कोरोना समाप्ति की ओर बढ़ेगा और सभी का कल्याण होगा इसी प्रकार हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
“रावण संहिता” कोरोनावायरस पर की भविष्यवाणी, कोरोना के बारे में पंडित आशीष पाठक की ज्योतिषीय गणनाएं..
