
उत्तराखंड विधानसभा 2022 में हॉट सीट माने जाने वाली 56- लालकुआं विधानसभा में सीट से कांग्रेस की ओर से इस चुनावी समर में प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने पुराने मित्रों से मिलना शुरू कर दिया है। और चुनाव प्रचार को जोर देना भी शुरू कर दिया है। जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एक बार फिर से जोश दिखने लगा है। आज पूर्व सीएम हरीश रावत ने हल्दुचौड़ पहुंचकर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डीएन सुयाल के आवास में जाकर आज लंबे समय के बाद अपने पुराने मित्र सेंचुरी वर्कर्स यूनीयन के अध्यक्ष देवकी नंदन सुयाल व उनके पुत्र वर्ष 2016-17 में कुमाऊं के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज एमबीजीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के एनएसयूआई अध्यक्ष प्रत्याशी एनअमन सुयाल से मुलाकात की इस वार्ता में श्री रावत ने अपने घनिष्ठ मित्रों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने व करवाने की अपील की है।