
प्राचीन शिव मंदिर बरेली रोड़ में शांप ने मंदिर के पुजारी को ही काट दिया। आज दिन में तीन बजे के आसपास मंदिर के पुजारी पंडित हरीश चंद्र लोशाली मंदिर में साफ सफाई कर रहे थे तभी अचानक “राम जी” की मूर्ति के में से शांप निकल आया। जहरीले सांप ने पुजारी के हाथ मे डस लिया, तभी आसपास मौजूद लोगों ने पंडित को प्राथमिक उपचार के लिए हल्द्वानी स्तिथ सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है वही ग्रामीण की सूचना पर पहुँचे वन कर्मी हरीश चंद्र शर्मा ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर शांप को साम चार बजे के आसपास सुरक्षित पकड़कर अपने साथ ले गए।