महिला हैण्डबाल खिलाडियो से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर है पदक की उम्मीद : शैलेश

Spread the love

साईं के किट वितरण के साथ हुआ भारतीय महिला प्रशिक्षण शिविर का समापन
भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ० आनन्देश्वर पाण्डेय , हैण्डबाल संघ के कोषाध्यक्ष विनय सिंह रहे उपस्थित
अयोध्या | 15/09/2021 एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए डॉ० भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में गत 20 अगस्त से चल रहे भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर का समापन भारतीय खेल प्राधिकरण के किट वितरण के साथ हो गया |
प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय थे | भारतीय हैंडबॉल संघ के कार्यकारी निदेशक व भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉक्टर आनन्देश्वर पाण्डेय , संघ के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह भारतीय खेल प्राधिकरण के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर ए० सारस्वत विशेष तौर पर उपस्थित थे | भारतीय संघ के कार्यकारी निदेशक डॉ आनन्देश्वर पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया | इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने गत वर्षो में देश में हैंडबॉल खेल के विकास के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की इनडोर कोर्ट मे टेराफ्लेक्स पर प्रशिक्षण से भारतीय खिलाडियो के प्रदर्शन मे काफी निखार आया है और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश की टीमे बेहतर प्रदर्शन कर रही है | मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर मे शामिल सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और कहा की खेल मनोरंजन ही नहीं बल्कि अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश की पहचान व सम्मान का विषय है उन्होंने कहा की आप की मानसिक दृणता आपको मजबूत बनाती है | बेहतर प्रशिक्षण आपके कौशल मे निखार लाती है , जिसकी वजह से आपकी खेल क्षमताओ मे वृद्धि होती है जिसमे आपके साथ आपके प्रशिक्षक का योगदान होता है | उन्होंने कहा की टोकियो ओलम्पिक मे इस बार देश का प्रदर्शन सराहनीय रहा है एथलेटिक्स मे पहली बार स्वर्ण पदक हासिल करना विशेष उपलब्धि रही है | श्री पाण्डेय ने महिला हैण्ड बाल खिलाडियो से कहा की देश आपसे भी पदक की उम्मीद करता है निकट भविष्य मे आपकी कोशिशे रंग लाए जिससे पूरा देश गौरवान्वित हो सके |
उत्तर प्रदेश हैण्डबाल संघ के सयुक्त सचिव परमेन्द्र सिंह ने बताया की गत २० अगस्त से प्रारम्भ हुए भारतीये महिला हैण्डबाल प्रशिक्षण शिविर मे देश के विभिन्न राज्यों से २७ खिलाडियो ने योग्य प्रशिक्षकों के निर्देशन मे प्रशिक्षण प्राप्त किया | प्रशिक्षण शिवर मे दीक्षा कुमारी , निधि शर्मा , दीपशिखा , शालिनी ठाकुर , प्रियंका ठाकुर , भावना कुमारी , शैलजा शर्मा (सभी हिमाचल प्रदेश) शिवा सिंह , मंजुला पाठक , स्वर्णिमा जायसवाल , ज्योति शुक्ला , सपना कश्यप ( सभी उत्तर प्रदेश ) नीना शील , सुषमा , मेनिका (इण्डियन रेलवे) खेतानी जिनल (गुजरात) तनिषा (दिल्ली) भावना कल्लूरी , नवनीथा जक्कु ( तेलंगाना ) सुमन कुमारी , रोहनी कुमारी (बिहार) , सदा राठोर , कनिका (राज्यस्थान) मोनिका , निक्की ,प्रियंका , सोनिका (सभी हरियाणा ) टीम कोच महिंदर लाल (पंजाब) जुग्मिंदर सिंह (हरयाणा) कुमारी संध्या (इण्डियन रेलवे)

और पढ़े  यूपी PPS Transfer: फिर हुए 27 पीपीएस अफसरों के तबादले, देखें सूची- किसे कहां मिली तैनाती

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!