
उत्तर रेलवे पर वर्तमान समय में चल रहे विभिन्न प्रकार के विकास तथा निर्माण कार्यों एवं परियोजनाओं के उचित क्रियान्वयन एवं कार्यकलापों तथा संरक्षित, सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज दिनांक 08.02.22 दिन मंगलवार को महाप्रबंधक , उत्तर रेलवे, नई दिल्ली श्री आशुतोष गंगल का मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ एवं मुरादाबाद मंडलों के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ आगमन हुआ I अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने लखनऊ के मण्डल रेल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार सपरा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ स्थित आलमनगर स्टेशन का निरीक्षण किया Iनिरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने आलमनगर स्टेशन की आधारभूत संरचना को संज्ञान में लेते हुए स्टेशन पर नवीन स्टेशन भवन के निर्माण कार्य का विधिवत अवलोकन किया एवं समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किये तथा इनको यथासमय उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण करने की बात कही I इस अवसर पर महाप्रबंधक ने संरक्षित ,सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए कार्य करने पर विशेष बल दिया तथा रेल पथों के आसपास साफ़-सफाई, रेलवे ट्रैकों की सुरक्षा तथा नियमित रखरखाव तथा जांच कार्य एवं सुगम रेल संचालन के अनुकूल वातावरण निर्मित करने की बात कहीI
इस निरीक्षण के उपरान्त महाप्रबंधक ने आलमनगर स्टेशन से बालामऊ होते हुए मुरादाबाद की ओर लॉन्ग हॉल (दो या उससे अधिक मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर चलाना) में फ़ुटप्लेट संरक्षा संबंधी निरीक्षण किया I
इस निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से आये विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबंधक ,उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री सुरेश कुमार सपरा, मण्डल रेल प्रबंधक ,उत्तर रेलवे,मुरादाबाद,श्री अजय नंदन एवं दोनों मंडलों के शाखाध्यक्षों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे I
(रेखा शर्मा)
*वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक*
*उत्तर रेलवे, लखनऊ*