
कोरोना वाययरस की दूसरी लहर का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। तमाम उपायों के बावजूद कोरोना वायरस के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के मामले चार लाख को भी पार कर गए। इस दिन देश में कुल 4,12,373 लाख मामले सामने आए।
पिछले बार के सर्वोच्च आंकड़े से ये 10 हजार अधिक है। इसी के साथ बुधवार को अब तक की सबसे अधिक 3980 मौतें हुई हैं।
बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4,12,373 मामले सामने आए। ये अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। दूसरी बार संक्रमण के मामले चार लाख से ऊपर गए हैं। इससे पहले 30 अप्रैल को 4,02,351 मामले सामने आए थे।