कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी, अयोध्या जनपद के विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर से गांधी पार्क पहुंचे किसानों ने लागू किये गये कृषि कानून को वापस लिये जाने की मांग उठाई। किसान नेता दिनेश दूबे ने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती तब तक किसान सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई चरम पर पहुंच गई है, जिसके कारण देश का हर वर्ग परेशान हो चुका है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक रेंग रही है। वहीं किसान यूनियन की महिला जिलाध्यक्ष सुमन पांडेय ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 11 संगठन समर्थन दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि देश की जनता अब भाजपा के दमनकारी नीतियों को समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में किसान और जनता भाजपा को माकूल जवाब देंगे।
भारतीय किसान यूनियन ने भरी केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार ।
