नोएडा निवासी महिला पर्यटक की नैनीताल के एक होटल में हुई हत्या के कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारोपी को नहीं पकड़ पाई है। महिला की मां, भाई और रिश्तेदारों ने कहा कि उन्हें पहले पता होता कि ऋषभ तिवारी असल में इमरान है, तो वे बेटी को उससे मिलने ही नहीं देते। नोएडा निवासी महिला, इमरान (ऋषभ तिवारी), स्वेता और अलमास उल हक स्वतंत्रता दिवस के दिन नैनीताल आए थे। वे यहां मल्लीताल स्थित होटल गैलेक्सी में ठहरे थे। उसी रोज महिला का जन्म दिन था इसलिए चारों ने देर रात तक होटल के कमरे में पार्टी की। इसके बाद महिला और इमरान एक कमरे में और स्वेता और अलमास उल हक दूसरे कमरे में चले गए। सोमवार की सुबह होटल के कमरे से नग्नावस्था में महिला (30) का शव बरामद हुआ, जबकि उसके साथ कमरे में ठहरा इमरान वहां से फरार हो चुका था। स्वेता व अलमास उल हक की शिकायत पर पुलिस ने इमरान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को महिला की मां, भाई, दो महिला दोस्त, एक अन्य रिश्तेदार के साथ नैनीताल पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत में परिजनों ने बताया कि वे इमरान को ऋषभ तिवारी के नाम से जानते थे। उसे ब्राह्मण समझते थे। उन्होंने बताया कि इमरान ने उन्हें धोखे में रखा। दोस्तों ने बताया कि फरार इमरान ने फेसबुक में अपनी आईडी भी ऋषभ तिवारी के नाम से ही बनाई है।
*दीक्षा हत्याकांड का अनावरण* *नैनीताल पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार*
*एफ.आई.आर.नंबर-* 46/2021
*धारा-* 302 भा.द.वि.
*दिनांक घटना*- 15.08.2021 रात्रि से 16.08.2021 प्रातः तक
*दिनांक सूचना*-16/08/2021
*घटनास्थल-* गैलेक्सी होटल गाड़ीपड़ाव मल्लीताल।
*वादी-* श्वेता शर्मा, पुत्री सोमदत्त शर्मा, निवासी, शाहवेरी नोएडा एक्सटेंशन गौतमबुद्ध नगर नगर उत्तर-प्रदेश।
*प्रतिवादी-* ऋषभ उर्फ इमरान, पुत्र इतवेजामुद्दीन, निवासी-शाहबेरी नोएडा एक्सटेंशन गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश। स्थाई पता-मकान नंबर-220 पटेल नगर II थाना सिहानी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
*विवेचक-* श्री अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 14.08.2021 को ऋषभ उर्फ इमरान, पुत्र इतजामुद्दीन, निवासी शाहबेरी नोएडा एक्सटेंशन गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली दीक्षा मिश्रा पुत्री गिरीश चंद्र निवासी शाहबेरी नोएडा एक्सटेंशन गौतमबुद्ध नगर उत्तर-प्रदेश के दोस्त श्वेता शर्मा पुत्री सोमदत्त शर्मा निवासी शाहबेरी नोएडा एक्सटेंशन गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश व अलमास नैनीताल घूमने आए थे।जिनके द्वारा गैलेक्सी होटल होमस्टे गाड़ी पड़ाव मल्लीताल में कमरा लिया गया। जिनके द्वारा दिनांक 15.08.2021 एवं 16.08.2021 की रात्रि ऋषभ उर्फ इमरान व दीक्षा एवं उसके साथ आए दो और दोस्तों के द्वारा दीक्षा मिश्रा की जन्मदिन की पार्टी की गई। पार्टी के बाद श्वेता व अलमास अपने कमरे में सोने चले गए तथा दीक्षा मिश्रा एवं ऋषभ इमरान अपने कमरे में चले गए लेकिन रात्रि में ही ऋषभ उर्फ इमरान द्वारा अपने साथ रहने वाली दीक्षा मिश्रा की हत्या कर रात्रि में ही होटल से भाग गया।
जिस संबंध में दिनांक 16.08/2021 को थाना मल्लीताल में मृतिका दीक्षा मिश्रा की दोस्त श्वेता शर्मा निवासी उपरोक्त द्वारा ऋषभ उर्फ इमरान के विरुद्ध एफ.आई.आर.नंबर-46/21 धारा-302 भादवि पंजीकृत कराया गया।
हत्याकांड के अनावरण हेतु श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के आदेशानुसार श्री देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल के निर्देशन एवं श्री संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण में दिनांक 16.08.2021 को आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दीक्षा हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान को दिनांक 17.08.2021 को सायं जनपद गाजियाबाद थाना सिहानी गेट क्षेत्र के सिख रोड स्थित श्री साईं मेडिकोज से गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया गया कि मैं और दीक्षा मिश्रा करीब 1 वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे पिछले दो-ढाई महीने से छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो जाता था तथा हम दोनों के बीच अनबन चल रही थी। दिनांक 15 2021 की रात्रि में आपसी कहासुनी के कारण झगड़ा हो गया था आवेश में आकर मेरे द्वारा गला दबाकर दीक्षा की हत्या कर दी गई मैं किसी भी तरह उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहता था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के पश्चात घटना का अनावरण आज दिनांक 18.08.2021 को श्री देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल महोदय द्वारा कोतवाली मल्लीताल में किया गया।
*गिरफ्तारी टीम में*
1 उप निरीक्षक नितिन बहुगुणा
2 आरक्षी जयपाल सिंह(कोतवाली मल्लीताल)
3 आरक्षी त्रिलोक सिंह
4 आरक्षी कुंदन सिंह कठायत (एस.ओ.जी. हल्द्वानी)