
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में रविवार की सुबह बादलों ने तबाही ला दी। जिले के कपकोट में भारी बारिश के बाद आए मलबे में एक घर दब गया।
घटना ग्राम सुमगढ़ ऐठाण के अठाबड़ तोक की है। मलबे में परिवार के तीन सदस्यों के दबे होने की आंशका है। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस मौके के लिए रवाना हो गई है। तहसीलदार कपकोट ने इस घटना की पुष्टी की है।