
क्षेत्रीय विधायक मुकेश सिंह कोली तथा जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जिला चिकित्सालय पौड़ी में न्यूमोकोकल न्यूमोनिया व दिमाग के इंफेक्शन से बचाव हेतू जनपद में पीसीवी टीका सेंटर का रिबन काटकर, पीसीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
विधायक मुकेश सिंह कोली ने कहा कि पीसीवी टीका लगने से छोटे बच्चों को काफी फायदा होगा, कहा कि टीके लगने से बच्चों को होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकेगा।
क्षेत्रीय विधायक मुकेश सिंह कोली ने कहा जिला अस्पताल पौड़ी में न्यूमोकोकल न्यूमोनिया व दिमाग के इंफेक्शन से बचाव हेतु पीसीवी टीका सुरक्षित है। कहा कि डेढ़ महीने से 09 महीने के बच्चों को यह टिका लगाया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से अपने-अपने बच्चों को टीका लगवाने की अपील की है।