पौड़ी : अधिकारी पोलिंग बूथों पर गंभीरता से कार्य करे – जिलाधिकारी

Spread the love

जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज वर्चुअल माध्यम से एनआईसी कक्ष पौड़ी में विधानसभा चुनाव के तहत माइक्रो ऑब्जर्वरों के साथ बैठक की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों निर्देशित किया कि पोलिंग बूथों पर गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन बूथों में मतदान के दौरान समस्या उत्पन्न, ईवीएम मशीन खराब, पीठासीन अधिकारी की गलती सहित अन्य की रिपोर्ट तैयार करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के समय विवाद हो जाता है तो उसका संक्षिप्त विवरण भी देना सुनिश्चित करें। जिससे विवाद का कारण पता चल सकेगा। कहा कि जनपद के 947 बूथों के 50 प्रतिशत बूथों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित वर्चुअल बैठक में संबंधित माइक्रो ऑब्जर्वरों को निर्देशित किया कि मतदान स्थलों में कोविड-19 गाइडलाइन का विशेष ध्यान दें। कहा कि बूथ स्थलों में मतदाताओं को सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर नियमित रूप से उपयोग करने को कहें तथा उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। कहा कि मतदाताओं द्वारा मतदान के समय गोपनीयता भंग ना हो उसका भी विशेष ध्यान दें। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली में मतदाताओं का नाम पीठासीन अधिकारी द्वारा चौक किया जाएगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर बूथों में मतदाताओं का नाम मतदान पंजिका में दर्ज करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान प्रक्रिया की समय-समय पर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें तथा समापन पर पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगर पालिका ईओ प्रदीप बिष्ट, पालिका सीओ शिवा गौड़ीयाल सहित अन्य उपस्थित थे।

और पढ़े  नैनीताल- बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग घटना में त्वरित कार्यवाही, 6 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love
  • Related Posts

    नैनीताल: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव- कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई काउंटिंग, सीलबंद लिफाफे में रखे गए नतीजे

    Spread the love

    Spread the love     नैनीताल जिला पंचायत चुनाव की वोट गिनती कड़ी सुरक्षा और वीडियोग्राफिंग के बीच पूरी हुई। नतीजों को सील कर हाईकोर्ट कोर्ट के निर्देशों के अधीन…


    Spread the love

    नैनीताल- बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग घटना में त्वरित कार्यवाही, 6 आरोपी गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love दिनांक 14/08/2025 को ब्लॉक बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान, ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *