पीएम का ऐतिहासिक कदम : आज पीएम मोदी करेंगे ‘भारतीय अंतरिक्ष संघ’ की शुरुआत, इस इंडस्ट्री से जुड़े सभी दिग्गजों से होगी बात ।

Spread the love

अंतरिक्ष की दुनिया में भारत को अग्रणी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे ‘भारतीय अंतरिक्ष संघ’ की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे स्पेस इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गजों से भी वर्चुअली बात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए भारतीय अंतरिक्ष संघ की स्थापना की गई है। यह हमें अंतरिक्ष के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में मदद करेगा। हम तकनीकी रूप से बेहतर होंगे और आत्मनिर्भर होंगे।
भारतीय अंतरिक्ष संघ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- ’11 अक्तूबर को सुबह 11 बजे मैं भारतीय अंतरिक्ष संघ के लांचिंग कार्यक्रम में शामिल होऊंगा। मुझे इस क्षेत्र के प्रमुख लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला है। अंतरिक्ष और नवाचार में रूचि रखने वालों को यह कार्यक्रम जरूर देखना चाहिए।’

ये हैं संस्थापक सदस्य
पीएमओ ने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष संघ के संस्थापक सदस्यों में लार्सन एंड टुब्रो, नेल्को, वनवेब, भारती एयरटेल, मैपमाय इंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज व अनंत टेक्नोलॉजी शामिल हैं। यह संघ अंतरिक्ष संबंधी नीतियों की हिमायत करेगा और सरकार व सरकार की एजेंसियों के बीच सामंजस्य स्थापित करेगा।


Spread the love
और पढ़े  चुनाव का एलान: उपराष्ट्रपति पद के लिए हुआ चुनाव की तारीखों का एलान, 9 सितंबर को मतदान, नतीजा भी उसी दिन।।
  • Related Posts

    सुप्रीम कोर्ट का आदेश- शेख अली गुमटी में पार्क का इस्तेमाल बैडमिंटन या बास्केटबॉल कोर्ट के रूप में न हो

    Spread the love

    Spread the loveलोधी-कालीन स्मारक ‘शेख अली की गुमटी’ परिसर के अंदर स्थित पार्क का इस्तेमाल बैडमिंटन या बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण के लिए नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार…


    Spread the love

    मणिकर्णिका घाट पर लगी शवों की कतार, पहली बार नमो घाट बंद, खतरे के निशान से ऊपर गंगा..

    Spread the love

    Spread the love    वाराणसी में गंगा का जलस्तर रविवार को खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। इससे बाढ़ का संकट और गहरा गया है। पहली…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *