
आप सभी को निकिता सुयाल की तरफ से एक छोटा सा संदेश –
आपका छोटा सा सहयोग या छोटा सा कदम इन बेजुबान बेघर पशुओं के लिए बहुत बड़ा साबित हो सकता है और इनकी जान बचा सकता है इनकी मदद के लिए आगे आए और इनकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है।
मेरा सभी से अनुरोध है कि जो पहल मैंने इन बेजुबान जानवरों के लिए शुरू की है आप सभी मेरा सहयोग उसमें कर सकते हैं आप सभी जानते हैं कि चाहे कोई भी पहल शुरू की जाए या प्रयास किया जाए वह तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक उसमें समाज की सहभागिता और सहयोग ना हो शायद कई लोग ऐसे होंगे जो पशुओं हेतु कुछ करना चाहते तो है पर आज तक ऐसा कोई अवसर उन्हें नहीं मिला मैं उन सभी से करबद्ध निवेदन करती हूं कि वह इन बेजुबान ओ की मदद हेतु आगे आए और हमें अपना सहयोग प्रदान करें जिसमें ज्यादा से ज्यादा पशुओं का उपचार रेस्क्यू सेंटर में सफलतापूर्वक किया जा सके
मैं निकिता सुयाल एक मध्यमवर्गीय परिवार से मेरे पति का नाम श्री नीरज सुयाल है और मेरे दो बच्चे अक्षत और अक्षिता हैं मैं एक ग्रहणी हूं और आम ग्रहणी यों की भाति मेरी भी दिनचर्या रहती है मुझे बचपन से ही पशुओं से काफी लगाव रहा है पशु प्रेम के कारण ही मैंने गाय बिल्ली कुत्ता आदि पशुओं की जितनी हो सके अपनी तरफ से सेवा की और इसी तरह जीवन आगे बढ़ता गया फिर अचानक इसी वर्ष सावन माह में 1 दिन मुझे मुझे सोशल मीडिया द्वारा एक समूह के माध्यम से और स्थानीय लोगों से यह ज्ञात हुआ कि पंचायत घर के क्षेत्र में एक बीमार नंदी कई दिनों से घूम रहे हैं जिन्हें तुरंत उपचार की आवश्यकता है इसके बाद मुझे आदि श्री धाम ट्रस्ट के बारे में जानकारी मिली जो कि जानवरों की सेवा में मैं तत्पर और समर्पित है और इसके बाद मैंने दीपक जोशी जी से संपर्क करके उनसे आग्रह किया कि आप इस नंदी जी को मेरे यहां लाइए और इसका उपचार तुरंत शुरू कीजिए और उसके तुरंत बाद ही दीपक जोशी जी जो कि आदि श्री धाम ट्रस्ट के संस्थापक हैं उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ नंदी जी को मेरे यहां लाकर उपचार करना शुरू कर दिया मैंने नंदी जी का नाम प्यार से डमरु रखा डमरु की हालत बहुत गंभीर थी जिस अवस्था में वह मेरे यहां आया था वह उस वक्त खाना भी नहीं खा रहा था लगभग सभी डॉक्टर्स का कहना था कि उसे बचाना बेहद मुश्किल है लेकिन ईश्वर की कृपा रही और डॉक्टर का भरपूर साथ रहा कि आज डमरु स्वस्थ और अब मेरे निवास स्थान के पास ही खाली जगह को मैंने एक केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया है जिसमें आदि श्री धाम ट्रस्ट के साथ और जन सहयोग के साथ मिलकर एक अच्छा काम हो रहा है यहां बेघर और बीमार जानवरों की देखभाल की जा रही है और उन्हें ठीक किया जा रहा है उनका उपचार सही तरीके से हो रहा है उन्हें ठीक होते हुए देख मन में बहुत सुकून मिलता है। हमारे केयर सेंटर में अब तक 20 से 25 पशुओं का उपचार सफलतापूर्वक हो गया है अभी यहां 15 पशु है जिनकी सेवा और उपचार हमारी देखरेख में हो रहा है किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए परिवार के सहयोग की जरूरत होती है मुझे वह सहयोग मेरे पति श्री नीरज सुयाल बच्चे अक्षिता ,अक्षत और तरुण द्वारा मिला
इसके अतिरिक्त अनेक मित्रों संबंधियों समाजसेवियों तथा पशु प्रेमी व्यक्तियों द्वारा की जाने वाली मदद की भी मैं आभारी हूं यह मदद पशुओं के रेस्क्यू से लेकर उनके उपचार हेतु दवा तथाचार्य तथा अन्य जरूरत के सामान की व्यवस्था हेतु अनुदान तथा उनके प्रति प्रेम के रूप में प्राप्त हो रही है वर्तमान में डॉक्टर रेनू चौहान जी जो कि सर्जन है उनके द्वारा पशुओं की चिकित्सा एवं उपचार में बहुत मदद करने की मैं आभारी हूं विनीत दुर्गा पाल, के एन कांडपाल, के समय-समय पर परामर्श प्राप्त होते रहता है इसके अतिरिक्त दीपक जोशी , तरुण जोशी , गितांशु , मंजू भट्ट ,सनी पठान , नीलू कांडपाल , चंदू आदि का सहयोग रेस्क्यू सेंटर को प्राप्त हो रहा है मैं सभी की बहुत आभारी हूं ।
हमारे केयर सेंटर की अधिक जानकारी आप यहां आकर भी ले सकते हैं हमारा केयर सेंटर रामपुर रोड पंचायत घर पर स्थित है या फिर आप इन मोबाइल नंबर पर हमें संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं संपर्क सूत्र -8273415970 9536388888
82737229739-