
गौलापार में हाइवे से जोड़ने वाली गोविंद ग्राम रोड की मम्मरत के लिए ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि लगातार क्षेत्रीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या बताई गई लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने नहर की सुरक्षा दीवार बनाने की भी मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सड़क और नहर ठीक नहीं की गई तो क्षेत्रवासी आंदोलन कर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन में क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज रावत, भावना आर्य, भुवन बृजवासी, सुंदर सिंह मेहता, आनंद मेहता, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट लोग मौजूद रहे।