आज दिनांक 2 मई 2021 को श्री प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा स्वयं स्थानीय जनता को लॉकडाउन के नियमों के बारे में अवगत कराते हुए लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत दी गई तथा अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
साथ ही श्री देवेंद्र सिंह पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात नैनीताल महोदय के साथ हल्द्वानी क्षेत्र के समस्त चेकिंग पॉइंटों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चेकिंग पॉइंट पर गहनता से चेक करते हुए के नियमों के अनुसार प्रत्येक यात्री एवं वाहनों की एंट्री कर विवरण के साथ रजिस्टर में अंकित करने के दिशा निर्देश दिए गए।
नैनीताल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनता को लॉकडाउन के नियमों के बारे में अवगत कराते हुए.
