शहर की एक महिला अधिवक्ता को फोन पर मारने की धमकी दी गई। महिला अधिवक्ता की तहरीर पर तल्लीताल थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर निवासी अनुष्का शर्मा ने थाना पुलिस को बताया कि वह नैनीताल हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में वकालत कर रही है। कहा कि नौ दिसंबर को एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल में फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह रामनगर निवासी है और विरोध करने पर आरोपी युवक ने अभद्रता कर मारने की धमकी देते हुए सुपारी लेने की बात कही। आरोप है कि उसके बाद युवक उसे मैसेज कर गालीगलौज करने लगा। प्रभारी एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर रामनगर निवासी अक्षय के खिलाफ धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नैनीताल / रामनगर : फोन पर मिली महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज..
