जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर बार के ही एक अधिवक्ता पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बार अध्यक्ष नीरज साह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल ने दी तहरीर में कहा कि बार के ही एक सदस्य ने अपने मोबाइल नंबर से बार एसोसिएशन के व्हाटसअप ग्रुप में श्रीकृष्ण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे हिंदू समाज और अधिवक्ताओं की भावनाएं आहत हुईं हैं और टिप्पणी में महिलाओं का भी अपमान किया गया है। उन्होंने अधिवक्ता पर देवी-देवताओं का अपमान करने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल : अधिवक्ता पर लगा धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, व्हाटसअप ग्रुप में की आपत्तिजनक टिप्पणी ।
