7 अगस्त 2021 को अन्न महोत्सव मनाते हुए मध्यप्रदेश में संपूर्ण 25435 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उद्बोधन के पश्चात राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत हितग्राहियों को अतिरिक्त अन्न का थैला प्रदान किया जाएगा। समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर 100 हितग्राहियों की सूची बनाई गई है । एसडीम आशुतोष गोस्वामी के अनुसार इस उत्सव का मूल उद्देश्य कोई भी हितग्राही खाद्य सुरक्षा से वंचित ना रहे।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उचित मूल्य विक्रेता व नोडल अधिकारी मिलकर सुव्यवस्थित तरीके से हितग्राहियों को किट प्रदान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल के अनुसार 7 अगस्त को अन्न महोत्सव में बांटे जाने वाले कीट के बाद जो भी हितग्राही बचे रहेंगे उन्हें निरंतर आगे भी किट प्रदान की जाएगी कोई भी हितग्राही वंचित नहीं रहेगा, सी एम अतुल के अनुसार हितग्राहियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उनके कार्यकर्ता समस्त वार्डो की उचित मूल्य की दुकानों पर उपस्थित रहेंगे, पार्टी द्वारा चिन्हित अतिथि जिनमे पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधिगण व पार्षद भी वहा उपस्थित रहेंगे।https://newbharat.net.in/wp-content/uploads/2021/08/InShot_20210806_164119288.mp4
नागदा : संपूर्ण मध्यप्रदेश में हितग्राहियों को मिलेगा खाद्यसामग्री का किट….
