धनतरेस 2021 – और कुछ खरीदे या ना खरीदे धनतरेस के दिन जरूर खरीद लें झाड़ू, धन की होगी वर्षा…

Spread the love

इस साल धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर को मनाया जाएगा। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को ही धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन को बेहद ही शुभ माना जाता है और इस दिन से त्योहारों की शुरुआत हो जाती है। इस दिन लोग अपने-अपने घरों में दीये जलाते हैं और इस दिन को खरीदारी के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन लोग खुद के लिए और अपनों के लिए तोहफे भी खरीदते हैं। इसके अलावा इस दिन सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है और साथ ही इस दिन बर्तन खरीदना भी काफी शुभ होता है। लेकिन क्या आप इस दिन झाड़ू खरीदते हैं? चौंकिए मत जनाब, क्योंकि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का अपना अलग महत्व है। झाड़ू खरीदने को काफी शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ बातें हैं जिनका ध्यान भी देना चाहिए, ताकि इसका पूरा लाभ मिल सके। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
दरअसल, धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है। झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक तो माना ही जाता है। साथ ही मान्यता है कि धनतेरस के दिन अगर झाड़ू खरीदकर घर लाया जाए, तो घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। साथ ही माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी भी दूर होती है।
धनतेरस के दिन झाड़ू की खरीदारी बड़े ही जोरों पर होती है। माना जाता है कि इस दिन झाड़ू घर लाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का निवास और संचार होता है। इसलिए धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।

और पढ़े  उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री धामी से बोली रोती बिलखती खुशबू- मेरे मम्मी पापा से बात करवा दो सर

ये है मान्यता –

मान्यता है कि जब आप घर में नया झाड़ू खरीदकर लाएं, तो इसमें एक सफेद रंग का धागा बांध लें। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक स्थिति भी सही रहती है। इसके अलावा झाड़ू को धनतेरस के दिन फर्श पर लिटाकर रखें, क्योंकि झाड़ू को खड़ा रखना अपशकुन माना जाता है।

धनतेरस के दिन जब आप झाड़ू खरीदकर लाएं, तो इसे एक कोने में लेटाकर रखें और इस पर पैर रखने से बचें। मान्यता है कि अगर झाड़ू पर पैर रखा जाए, तो इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है, जिसका बुरा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है।


Spread the love
  • Related Posts

    ब्रेकिंग: नैनीताल- भारी बारिश का रेड अलर्ट..कल 12 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद ||

    Spread the love

    Spread the loveमौसम विज्ञान विभाग ने कई दौर की भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक पिछले कई दिनों से बारिश जारी…


    Spread the love

    धराली आपदा- हर्षिल घाटी में तेज बारिश होने के कारण धराली में रुका आपदा बचाव का कार्य

    Spread the love

    Spread the loveधराली आपदा में जिंदगी की तलाश जारी है। आपदा को एक हफ्ता हो गया है। वहीं, मौसम की चुनौती के बीच आज रेस्क्यू के लिए सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ,…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *