प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता एवं आपूर्ति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान अधिकारियों ने पीएम मोदी को बताया कि सरकार कोविड के प्रबंधन में प्रयुक्त होने वाली दवाओं की आपूर्ति पर भी सक्रिय रूप से निगरानी रख रही है। इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि राज्यों को अच्छी मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। पीएम को यह भी अवगत कराया गया कि पिछले कुछ हफ्तों में रेमडेसिविर सहित सभी दवाओं के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पीएम ने ऑक्सीजन उपलब्धता और आपूर्ति पर भी स्थिति का जायजा लिया।
देश में कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक.
