दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। तेज हवाओं के साथ आंधी और बिजली के बीच झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 50 से 80 की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश का अनुमान है।
बीते की दिनों से तेज गर्मी पड़ रही है। दिन में तेज धूप रहती है और हवा भी नहीं चल रही। ऐसे में बारिश और हवाओं ने लोगों को राहत दी है और इससे तापमान में भी कुछ कमी आने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। आसमान में बादल भी छाए रहेंगे, तेज धूल भरी आंधी भी चलेंगी तो वहीं बारिश का अनुमान भी व्यक्त किया गया था।