
राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले में लगातार गिरावट जारी है। दैनिक मामलों में कमी के साथ मौत का आंकड़ा भी नीचे आ रहा है। रविवार को कोरोना के 255 नए मामले सामने आए और 23 मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 255 संक्रमित मिले और 23 मरीजों की मौत हुई। 376 स्वस्थ भी हुए। संक्रमण दर घटकर 0.35 फीसदी रह गई है। दिल्ली में अबतक 14,31,139 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,02,850 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से कुल 24,823 मौतें हो चुकी हैं।