
संक्रमण और इस वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी भी जारी है। हालांकि पिछले दो दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। इधर जकार्ता से ऑक्सीजन कंटेनर भारत पहुंचे। इधर दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम ने लोगों से अपील की है कि वो इस बार अपने ही घर में ईद मनाएं। इधप जम्मू-कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीनगर में एक शख्स ने फ्लोटिंग एंबुलेंस की सुविधा शुरू की है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में वैक्सीन की कमी की वजह से 18+ लोगों को लगने वाली वैक्सीन पर फिलहाल रोक लगाई जा रही है।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,481 नए मामले सामने आए हैं और 347 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 13,583 लोग डिस्चार्ज भी हुए।