दहेज की मांग पूरी नही होने पर सजी हुई दुल्हन को दहेज के लोभी मंडप में छोड़कर चले गए।

Spread the love

पूर्णिया –
दहेज़! जिसकी आग ने न जाने कितनी ही विवाहितों के जीवन को लील गई और कितनी ही बेटियां मंडप से पहले ही सजी धजी बिन पिया के रह गई। दहेज़ के लोभियों को न समाज का और न ही कानून का डर रहता है।
दहेज की मांग पूरी नही होने पर
सजी हुई दुल्हन को दहेज के लोभी उस समय छोडक़र चले गए जब एक पिता उनकी मांग को पूरा नहीं कर सका। बहुत मिन्नत करने के बाद दुल्हे पक्ष के लोग जब नहीं माने तो पीडि़त पिता ने लिखित शिकायत कसबा पुलिस को दी ।
ये वारदात पूर्णिया जिला के क़सबा थाना क्षेत्र के लखना पंचायत के भेभरा गांव के बताई जा रही है. इस मामले को लेकर वधु पक्ष ने वर पक्ष के खिलाफ क़सबा थाना में आवेदन दिया है. मामला की पूरी जानकारी देते हुए लखना पंचायत के भेभरा गांव निवासी बीबी गुलसो पति मो इसराइल ने बताया कि दस दिन पूर्व मेरी पुत्री की शादी का रिश्ता संझेलि पंचायत के कुशहा गांव निवासी मो डोमर के पुत्र मो अफसर के साथ तय हुई थी. और दहेज के रूप में 1 लाख 70 हजार रुपए नगद भी दिया गया था. बारात 23 मार्च रोज बुधवार को आने की बात हुई थी. बारात 23 मार्च रोज बुधवार को आया भी जब बारातियों का सेवा सत्कार पूरी हुई तो वर और वधु को मुश्लिम रीति रिवाज के साथ निकाह हेतु निकाह मंडप में ले जाया गया. निकाह होने ही वाला था कि उसी समय वर अफसर के पिता मो डोमर और उनके भाई मंजर ने वधु पक्ष से कहा कि जब तक पुनः 1 बुलेट मोटरसाइकिल तथा नगद में 50 हजार रुपया नही दोगे तो यह निकाह नामा नही होगा. जब निकाह को लेकर विवाद शुरू हुआ तो रुकने का नाम नही लिया. मामला तूल पकड़ता चले गया. और वर पक्ष ने बिना दुल्हन लिए ही अपने बारातियों के साथ सांझेलि के कुशहा गांव लौट गया. जब अपनी पुत्री की शादी न होता देख वधु की माँ ने पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति तथा सरपंच के पास जाकर सारी आपबीती सुनाई और पंचायत भी बैठी. वर पक्ष को बुलाया गया मौजूद पंचो ने पूछा की आखिर बिना दुल्हन लिए वर के साथ बारात कैसे लौट गई. इधर वर मो अफसर अली के पिता मो डोमर तथा भाई मंजर का कहना था कि 1 लाख 70 हजार रुपया दहेज में हम लिए है. उससे क्या होगा अब पुनः 1 बुलेट मोटरसाइकिल तथा 50 हजार नगद राशि जब तक वधु पक्ष नही देता है तो ये शादी नही होगी. इस पर वधु की माँ गुलसो खातून ने वर पक्ष को कहा कि जो मेरे द्वारा 1 लाख 70 हजार रुपये दहेज के रूप में दिया गया है. उस राशि को हमे लौटा दें क्यो की अब मुझे शादी नही करनी है. इस बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया वर पक्ष के पिता तथा भाई सहित परिजनों ने वधु पक्ष को गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट की. इस मामले से मेरी पुत्री काफी सदमे में है. और अपने किश्मत को कोस रही है. इस मामले
को लेकर क़सबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वर पक्ष के खिलाफ वधु पक्ष द्वारा क़सबा थाना में एक आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले जांच कर रही है.

और पढ़े  PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी की दहाड़, बोले- सिंदूर मिटाने वाले मिट्टी में मिल गए, आतंक का फन कुचलने की यही रीति है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!